हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से मिले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हुई शिष्टाचार मुलाकात - दिल्ली में पीएम मोदी दुष्यंत चौटाला

दिल्ली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की. दुष्यंत पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे. यहां दुष्यंत ने पीएम मोदी को पीले फुलों का गुलदस्ता दिया.

pm modi and dushyant chautala
pm modi and dushyant chautala

By

Published : Dec 10, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात हरियाणा के विकास को लेकर काफी अहम बताई जा रही है. ये कोई औपचारिक बैठक नहीं है. शिष्टाचार के तौर पर दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो दुष्यंत चौटाला ने बैठक के दौरान कई अहम मुद्दे पीएम मोदी के सामने रखे.

बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में हो रहे वायु प्रदूषण की समस्या को उठाया था. उप मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वैज्ञानिक तकनीक क्लाउड सीडिंग की तकनीक को देशहित में इस्तेमाल करने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया था.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक के बाद एक हरियाणा के समस्याओं को राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक ले जा रहे हैं और उनको हल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं उन्होंने कुछ दिन पहले एमएचआरडी मंत्रालय को भी पत्र लिखकर पर्यावरण की शिक्षा को सिलेबस में जोड़ने की बात कही थी. जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी और प्रदूषण से भी निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी, पर्यावरण विषय के लिए 170 कॉलेजों में केवल 10 शिक्षक

बता दें कि 10 सीट पर जेजेपी पार्टी हरियाणा सरकार का हिस्सा है. जिसका मुख्य कारण बीजेपी का पूर्ण बहुमत न होना है. हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को मात्र 40 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस को 31 और जेजेपी को 10 सीट वहीं हरियाणा की पुरानी पार्टी इनेलो को सिर्फ एक सीट मिली है. वहीं 8 पर अन्य का कब्जा है. जेजेपी पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री दोबारा से मनोहर लाल को बनाया गया है वहीं दुष्यंत चौटाला को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details