चंडीगढ़: हरियाणा के दिग्गज खिलाड़ियों ने वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन क्लिप में सभी खिलाड़ी लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने की अपील कर रहे हैं. साथ ही ये भी बता रहे हैं कि किस प्रकार से लोग कोरोना को प्रदेश से खत्म कर सकते हैं. ये क्लिप हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. इस वीडियो को हरियाणा बीजेपी के अकाउंट पर भी शेयर किया गया है.
इस क्लिप में खुद संदीप सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त, बजरंग पूनिया, बॉक्सर बिजेंद्र सिंह, पहलवान गीता फोगाट, मनु भाकर, बबीता फोगाट, बॉक्सर अखिल कुमार, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित तमाम बड़े खिलाड़ी हैं. साथ ही इस वीडियों में कुछ पुलिसकर्मी भी हैं. इस वीडियो में खिलाड़ी लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही उपाय भी बता रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि....
- 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें, आप रुक जाइए, दौर गुजर जाएगा'
- 'कोरोना को हराना है तो सैनिटाजइर का प्रयोग बढ़ाना है'
- 'मिलजुल कर साथ रहना है कोरोना को भगाना है'
- 'हाथ नहीं मिलाना है कोरोना को भगाना है'
- 'बार-बार हाथ धोने की आदत बनाए आपको सुरक्षित'
- 'घर पर रहना, बाहर है कोरोना, परिवार है प्यारा किसी को नहीं खोना'