चंडीगढ़:कृषि कानूनों को लेकर किसान आवाज बुलंद कर रहे हैं. अब देश भर की किसान यूनियन की तरफ से 26 नवम्बर को दिल्ली चलो का आह्वाहन किया गया है. इसी आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ में 500 से अधिक किसान संगठनों की तरफ से गठित 7 सदस्यीय कमेटी की अहम बैठक चंडीगढ़ किसान भवन में हुई.
इस बैठक में तय किया है कि 5 नेशनल हाईवे से किसान दिल्ली में दाखिल होंगे और जहां भी किसानों को रोका जाएगा वहीं किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे. बैठक में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, योगेंद्र यादव, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, जगजीत सिंह समेत कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में बलबीर सिंह राजेवल ने बताया कि 500 से ज्यादा किसान जाथेबंदिया की 7 सदस्य कमेटी की बैठक हुई है. जिसमे तय हुआ है कि किसान सभी दिल्ली जाएंगे और अगर कोई सरकार हमें रोकती है तो वहीं बैठकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं योगेंद्र यादव ने बताया कि किसानों ने इतिहासिक काम किया है 40 से 50 साल में आज तक किसानों की इतनी बड़ी यूनिटी नहीं बनी जिसमें 500 किसान संगठन एक साथ आये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार किसान इतिहासिक संघर्ष करने जा रहे है.