चंडीगढ़:देशभर में कोरोना वायरस के चलते अनलॉक की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई है, लेकिन स्कूल अभी भी बंद हैं और बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं. हालांकि इन ऑनलाइन क्लासेज का बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जिसको लेकर एक पीआईएल पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल की गई.
इस पीआईएल में कहा गया कि तुरंत प्रभाव से जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज, जिसमें प्री नर्सरी क्लास के बच्चे शामिल हैं. इनको बंद किया जाए. क्योंकि इन क्लास इसकी वजह से बच्चों के दिमाग और आंखों पर बुरा असर पड़ रहा है.