चंडीगढ़: कोरोना महामारी जैसे-जैसे सिमटती जा रही है वैसे-वैसे जीवन भी पटरी पर लौट आया है. एक तरफ जहां इस महामारी के दौर में बहुत सारी पाबंदियां लोगों को झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब सभी पाबंदियां खत्म होने की ओर हैं. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (punjab haryana high court) में भी अब सुनवाई वर्चुअल ना होकर फिजिकल होगी. हाईकोर्ट ने अब सुनवाई फिजिकल मोड में करने का फैसला किया है. हाईकोर्ट में सुनवाई फिजिकल मोड में 28 मार्च से शुरू होगी.
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने राज्यों में कम होते कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है. आदेशों में कहा गया है कि अब मामलों की सुनवाई फिजिकल मोड में ही होगी यानी अब मामलों की वर्चुअल सुनवाई नहीं होगी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी आई है. जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्य न्यायधीश ने 28 मार्च से फिजिकल मोड में सुनवाई का आदेश दिया है.