चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जेल में बंद कैदियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश की 11 और जेलों के साथ लगती जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया है. हरियाणा के जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल के साथ लगती जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित करने के सफल प्रयोग के बाद सरकार ने ये अहम फैसला लिया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने इसको लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है.
'पेट्रोल पंप से सालाना करीब 1 करोड़ की आय': जेल मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल के साथ संचालित पेट्रोल पंप से 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक सालाना आय हुई है. इसलिए सरकार ने 11 और पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि ये पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा स्थापित किए जाएंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि इन पेट्रोल पंप पर कैदी ही पेट्रोल भरने का काम करेंगे.
कैदी बनाएंगे सालासर बालाजी का प्रसाद: उन्होंने कहा कि हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग सालासर बालाजी धाम मंदिर सवामणी लगाने जाते हैं, इसे देखते हुए यह भी निर्णय लिया है कि हिसार, भिवानी जेल और महेंद्रगढ़ में कैदियों द्वारा सालासर बालाजी का प्रसाद बनाया जाएगा. जेल परिसर के बाहर विशेष काउंटर खोले जाएंगे, जहां पर लोग इस प्रसाद को बाजार से 30 प्रतिशत कम भाव पर ले सकेंगे.