चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कुरूक्षेत्र जिला जेल में पेट्रोल पंप स्थापित करने के पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद राज्य की 11 जेलों में आईओसी रिटेल आउटलेट, फ्यूल स्टेशन पंप लगाने करने का निर्णय लिया है. इन रिटेल आउटलेट को लगाने का मुख्य उद्देश्य कैदियों के सामाजिक पुनर्वास में सहायता प्रदान करना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह, फरीदाबाद, भिवानी, सिरसा, हिसार, जींद, नारनौल, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत और अंबाला की जेलों में इंडियन ऑयल का पंप लगाने को मंजूरी प्रदान कर दी है.
सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में बताया है कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से जेल फिलिंग स्टेशन कुरूक्षेत्र में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. इस प्रोजेक्ट को बड़ी सफलता मिली है. यह अन्य राज्यों के लिए भी एक आदर्श मॉडल बन गया है. प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई 2022 से 31 मई 2023 तक जेल फिलिंग स्टेशन कुरूक्षेत्र को लगभग 1.18 करोड़ रुपये की आय हुई है.
ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र जेल में बन रहा है हरियाणा का पहला जेल पंपिंग स्टेशन, कैदी ही करेंगे काम