चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के साथ कई अहम फैसले लिए गए हैं. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरों को बढ़ाया दिया है. पेट्रोल पर 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.1 रुपये प्रति लीटर वैट लगाया गया है. वहीं इस फैसले के बाद हरियाणा में रोडवेज बसों का सफर महंगा हो जाएगा. सरकार ने रोडवेज का किराया बढ़ाने का फैसला किया है. 15 पैसे किराए में प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है,
हरियाणा सरकार ने मंडियों में फलों एवं सब्जियों की बिक्री पर एक प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत एचआरडीएफ लगाने का निर्णय लिया है. ये सभी निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों में आई कमी के चलते आर्थिक संकट के समय हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम औद्योगिक इकाइयों (एमएसएमई) को सहायता प्रदान करने के लिए, राज्य सरकार ने ‘हरियाणा एमएसएमई बहाली ब्याज लाभ योजना’ तैयार की है, ताकि वे स्थायी, अनुबंध पर लगे कर्मचारियों और श्रमिकों सहित अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर सकें.