चंडीगढ़:हरियाणा सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण व पेट्रोल-डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में परिवर्तन करने के लिए एक पॉलिसी बनाएगी. इसके लिए वाहन निर्माताओं व उद्योग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करके सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.
पॉलिसी निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए
शनिवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और पॉलिसी निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, महानिदेशक साकेत कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में रेल की पटरी बिछने से पहले घोटाला? सीएम के आदेश पर इन अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने बैठक के बाद बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदूषण का कारण बने डीजल-पेट्रोल के वाहनों की जगह पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए नीति बनाने का निर्णय लिया है.