आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट - हरियाणा पेट्रोल दाम बढ़े
पिछले कई दिनों से तेल कंपनियां ईंधन के दाम बढ़ा रही हैं. बुधवार को पेट्रोल डीजल के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं.
आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट
By
Published : Jan 27, 2021, 2:08 PM IST
चंडीगढ़:देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. अधिकतर शहरों में पेट्रोल के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 25 पैसे प्रति लीटर, तो वहीं डीजल का दाम भी 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया. जिसके बाद पेट्रोल 86.35 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
अगर हरियाणा की बात करें तो यहां भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी देखी जा रही है. हरियाणा में 27 जनवरी को पेट्रोल का दाम 84.58 रुपए और 77.22 रुपये तक पहुंच गया है. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 3 दिनों में करीब एक रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है. हरियाणा में 3 दिन पहले पेट्रोल का दाम 83.99 रुपये था. जबकी डीजल का दाम 76.61 रुपए था. लगातार बढ़ते दामों का असर लोगों की जेबों पर तो असरर पड़ ही रहा है. वहीं आने वाले दिनों में मंहगाई में भी इजाफा हो सकता है.
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.