चंडीगढ़:हरियाणा में सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा किया (Petrol Diesel Price Hike In Haryana) है. आज हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 0.8 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है. इसके अलावा डीजल के दाम में भी 0.8 पैसे की बढ़त हुई है.पेट्रोल और डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी 10मई सुबह 6 बजे से लागू हो गई है.
तेल कंपनियो ने इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल पर 0.3 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से दाम बढ़ाए थे. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 0.8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद हरियाणा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं, वहीं डीजल भी 97.43 रुपये पर चला गया है.
राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बीते एक महीने से ब्रेक लगा हुआ है. आखिरी बार 6 अप्रैल को ईंधन की कीमत में इजाफा हुआ था. राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों बदलाव ना होने की वजह से इसका थोड़ा बहुत असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.
पिछले कई दिनों से हरियाणा में प्रतिदिन पेट्रोल -डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ (petrol diesel price In Haryana) है. ईधन की कीमतों में उतार चढ़ाव के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में स्थिरता को बताया जा रहा है. इसके बावजूद हरियाणा के सिरसा जिले में लोगों को सबसे मंहगा पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है.