चंडीगढ़: सरकारी तेल कंपनियों ने 9 मई को पट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए (petrol diesel new rate) हैं. आज हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला है. इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 106.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 97.35 रुपये पहुंच गई है.
राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बीते एक महीने से ब्रेक लगा हुआ है. आखिरी बार 6 अप्रैल को ईंधन की कीमत में इजाफा हुआ था. राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों बदलाव ना होने की वजह से इसका थोड़ा बहुत असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से हरियाणा में प्रतिदिन पेट्रोल -डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ (petrol diesel price In Haryana) है. ईधन की कीमतों में उतार चढ़ाव के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में स्थिरता को बताया जा रहा है.
इसके बावजूद हरियाणा के सिरसा जिले में लोगों को सबसे मंहगा पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है. यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 107.48 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. बात अगर डीजल की करें तो यहां एक लीटर डीजल की कीमत 97.68 रुपये पहुंच चुकी है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 8 अप्रैल के बाद से तेल की कीमतों (Petrol Diesel price in Chandigarh) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोमवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपये जबकि डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.