चंडीगढ़: देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel new Rate) जारी कर दिए हैं. आज यानी 30 सितंबर को पेट्रोल-डीजल दोनों ईंधन की खुदरा कीमतों में (Fuel Price Crude Oil) बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा में आज पेट्रोल 0.25 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 98.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत में 0.30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद प्रदेश में डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इसके अलावा सूबे में तीन जिले ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर मिल रहा है. भिवानी में पेट्रोल आज 1 रुपये महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है. फतेहाबाद में पेट्रोल 0.08 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं सिरसा में भी पेट्रोल 0.55 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद सिरसा में पेट्रोल की कीमत 101.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Price Today) में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.61 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं डीजल 89.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.