चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल (petrol diesel rate) के दामों में कमी नहीं हो रही है बल्कि दाम आए दिन बढ़ ही रहे हैं. हरियाणा में पेट्रोल का रेट 94.46 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं डीजल का दाम 88.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल (haryana petrol diesel rate today) के दामों में शुक्रवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है. हरियाणा में 18 जून को पेट्रोल का दाम 94.46 रुपए प्रति लीटर रहा जबकि 17 जून को हरियाणा में पेट्रोल का रेट 93.85 रुपये प्रति लीटर था. इसके अलावा प्रदेश में डीजल का दाम 88.07 रुपए है जबकि 17 जून को डीजल का रेट 87.49 पैसे प्रति लीटर था.
यह भी पढ़ें:पलवल में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 60 हजार रुपये लूटकर फरार
वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम में हल्की गिरावट गर्ज की गई है. चंडीगढ़ में 18 जून को पेट्रोल का रेट 92.22 रुपये है, जबकि 17 जून को पेट्रोल का दाम 92.96 रुपए प्रति लीटर था. इसके अलावा 18 जून को डीजल का रेट 87.34 रुपए प्रति लीटर है जबकि जबकि 17 जून को डीजल का रेट 87.05 दर्ज किया गया था.