चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल (petrol diesel rate) के दामों में कमी नहीं हो रही है बल्कि दाम आए दिन बढ़ ही रहे हैं. हरियाणा में पेट्रोल का रेट 92.96 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं डीजल का दाम 87.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल (haryana petrol diesel rate today) के दामों में मंगलवार और बुधवार को हल्की सी गिरावट हुई है. हरियाणा में 16 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम में 66 पैसे की गिरावट देखी गई. 16 जून को पेट्रोल का दाम 92.96 रुपए प्रति लीटर रहा जबकि 15 जून को हरियाणा में पेट्रोल का रेट 93.64 रुपए प्रति लीटर था. इसके अलावा प्रदेश में डीजल का दाम 87.05 रुपए है जबकि 15 जून को डीजल का रेट 87.46 पैसे प्रति लीटर था.