चंडीगढ़:हरियाणा में रविवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई (petrol diesel price in haryana) हैं. प्रदेश में आज पेट्रोल 104.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 95.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
आपको बता दें कि पिछले चार महीने से फ्यूल प्राइस स्थिर थे. लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले 10-15 दिनों से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस बार लगभग रोजाना कीमतों में 80 पैसे से लेकर डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी का जा रही हैं. शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखा गया था. तेल कंपनियों ने पिछले 10 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 7 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया है, जबकि डीजल के दाम भी करीब इतने ही रुपये बढ़ चुके हैं.
वहीं हरियाणा में सबसे महंगा पेट्रोल सिरसा जिले में बिक रहा है. रविवार को सिरसा में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 96.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें, तो यहां भी पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल की 102.78 रुपये प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल 88.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चंडीगढ़ में आज पेट्रोल की कीमतों 79 पैसों की, तो डीजल की कीमतों में 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.