चंडीगढ़: तेल कंपनियों ने गुरूवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत (petrol diesel price in haryana) में बदलाव देखने को मिला है. आज हरियाणा में पेट्रोल 0.6 पैसे सस्ता हुआ है. जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 95.30 रुपये हो गई है. वहीं डीजल भी आज 0.5 पैसे सस्ता हुआ है. जिसके बाद डीजल 86.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसके अलावा हरियाणा में सबसे महंगा पेट्रोल सिरसा जिले में बिक रहा है. सिरसा में बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत में 0. 77 पैसे की कटौती हुई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 96.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी पेट्रोल डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में 5 नवंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
बता दें कि देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.