चंडीगढ़: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वीरवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price In Haryana) में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. वीरवार को हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 97.53 रुपये हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 90.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बात करें साइबर सिटी गुरुग्राम की तो यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती देखने को मिली है.
गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Price In Gurugram) में 8 पैसे की कटौती हुई है. जिसके बाद गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये. वहीं डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बात फरीदाबाद की करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल 3 पैसे तो डीजल 2 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद फरीदाबाद में पेट्रोल 97.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं. वहीं डीजल की कीमत 90.11 रुपये लीटर है. प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल सिरसा जिले में बिक रहा है.
हालांकि वीरवार को सिरसा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली है. सिरसा में पेट्रोल और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इसके बाद सिरसा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.07 रुपये है, जबकि डीजल 90.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बात राजधानी चंडीगढ़ की करें, तो यहां में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price In Chandigarh) में 20 मई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल 84.26 रुपये की दर से बिक रहा है.