हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें नई कीमतें

हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी कर देती हैं. जिसके बाद देशभर में नए दामों पर पेट्रोल डीजल बेचा जाता है.

Petrol Diesel price
Petrol Diesel price

By

Published : Feb 1, 2023, 8:59 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों में दो दिन बाद बदलाव हुआ है. हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 10 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 97.53 और डीजल 90.37 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सूबे के ज्यादातर जिलों में तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. मंगलवार को गुरुग्राम जिले में भी पेट्रोल डीजल दो दिन बाद महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

वहीं फरीदाबाद में लगातार चार दिन की राहत के बाद बाद आज पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ी हैं. यहां पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये बिक रहा है. हरियाणा में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल सिरसा जिले में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 48 पैसे महंगा हुआ है. जिसके बाद सिरसा में पेट्रोल 98.73 और डीजल 91.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बात राजधानी की करें, तो चंडीगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम में 20 मई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल 84.26 रुपये की दर से बिक रहा है. बता दें कि पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं. जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती हैं. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, कीमतों में हुआ मामूली बदलाव, जानें नए दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details