हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Rate in Haryana: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव - हरियाणा में डीजल के दाम

हरियाणा में आज आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली (Petrol Diesel Price Today) है. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को नई रेट लिस्ट जारी कर दी है. आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है.

Petrol diesel price in haryana
Petrol Diesel Rate in Haryana: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

By

Published : Jul 5, 2022, 6:41 AM IST

चंडीगढ़: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के रेट जारी कर दिए (petrol diesel new rate haryana) हैं. आज ईंधन की कीमत में मामूली बदलाव किया गया है. मंगलवार को जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में आज एक लीटर पेट्रोल 97.43 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 90.27 रुपये पहुंच गई है.

मंगलवार को सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल हरियाणा के सिरसा जिले में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.57 रुपये पहुंच गई है. जबकि डीजल के दाम 91.38 रूपये प्रति लीटर है. बात अगर राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल 84.26 रुपये की दर से बिक रहा है. वहीं, राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें 21 मई के बाद से स्थिर हैं.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. इस आधार पर देश की तेल कंपनियां रोजान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती (Petol Diesel Price In Haryana) हैं. पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details