हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price In Haryana: महीने के दूसरे दिन तेल कंपनियों ने दी राहत, जानें लेटेस्ट रेट - हरियाणा में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज (मंगलवार) यानी 2 अगस्त, 2022 को भी बदलाव देखने को मिला (Petrol Diesel Price Today) है. आज हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की दरों में कटौती देखने को मिली है.

Petrol Diesel Price In Haryana
Petrol Diesel Price In Haryana: महीने के दूसरे दिन तेल कंपनियों ने दी राहत, जानें लेटेस्ट रेट

By

Published : Aug 2, 2022, 6:43 AM IST

चंडीगढ़:तेल विपणन कंपनियों कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए (Petrol Diesel New Rate) हैं. महीने के दूसरे दिन तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में लोगों को राहत दी है.हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 0.24 पैसे कम होकर 97.29 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. जबकि डीजल के दाम 0.23 पैसे कम होकर 90.08 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं एक अगस्त को नए महीने की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. महंगाई के बीच आम लोगों के लिए ये राहत की खबर है.

हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल फिर महंगे हो सकते हैं. इसकी वजह तेल कंपनियों को हो रहा नुकसान है. इंडियन ऑयल का कहना है कि उसे पेट्रोल-डीजल बेचने पर 10 से 14 रुपए लीटर तक नुकसान हो रहा है. इसकी वजह महंगा कच्चा तेल है. इस घाटे की भरपाई करने के लिए तेल कंपनियां रेट बढ़ा सकती हैं.

हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 96.99 रुपये प्रति लीटर हो गया (PETROL AND DIESEL RATE IN HARYANA) है. वहीं डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं सिरसा जिले में आज पेट्रोल 98.44 रुपये प्रति लीटर तो वहीं, डीजल 91.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

वहीं करनाल में पेट्रोल 96.83 रुपये लीटर और 89.69 रुपये लीटर मिल रहा है. बात अगर राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ (Petrol Diesel Price In Chandigarh) है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल 84.26 रुपये की दर से बिक रहा है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. इस आधार पर देश की तेल कंपनियां रोजान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती (PETROL AND DIESEL RATE IN HARYANA ) हैं. पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं. जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details