चंडीगढ़:हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों(petrol and diesel prices) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिससे लोगों को कोरोना के दौर में भी महंगाई के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक आज 20 जून को चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 93.50 रुपए प्रति लीटर हैं. जबकि 19 जून को चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 92.22 रुपए प्रति लीटर थे. इस तरह पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
चंडीगढ़ में आज 20 जून को डीजल का रेट 87.62 रुपए प्रति लीटर है. जबकि 19 जून को डीजल का रेट 87.34 दर्ज किया गया था. इस तरह डीजल के रेट में 0.28 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
हरियाणा में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हरियाणा में 20 जून को पेट्रोल के दाम 94.58 रुपए प्रति लीटर हैं. जबकि 19 जून को पेट्रोल के दाम 94.46 रुपए प्रति लीटर थे. इस तरह पेट्रोल के दाम में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें:लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन हुआ खासा प्रभावित, सुनिए प्रतिक्रिया