हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में तेल की कीमतें स्थिर, जानिए हरियाणा में कितने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है.

petrol-and-diesel-prices-did-not-increase-today-in-haryana
हरियाणा में तेल की कीमतें स्थिर

By

Published : Jun 19, 2021, 11:02 AM IST

चंडीगढ़:कोरोना संक्रमण के दौर में तेल की कीमतों ने लोगों की मुसीबतें बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी. लेकिन आज लोगों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है. क्योंकि आज तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

18 जून को चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 92.22 रुपए प्रति लीटर थे. आज 19 जून को भी चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 92.22 रुपए प्रति लीटर हैं. चंडीगढ़ में 18 जून को डीजल का रेट 87.34 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया था. आज भी डीजल का रेट 87.34 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

आजहरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों(Petrol and diesel prices in Haryana) में स्थिरता बनी हुई है. प्रदेश में 18 जून को डीजल का रेट 87.07 रुपए प्रति लीटर था. हरियाणा में आज 19 जून को भी डीजल का रेट 87.07 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिसार में आम आदमी पार्टी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया

हरियाणा में पेट्रोल के दाम आज 19 जून को 94.46 रुपए प्रति लीटर हैं जबकि 17 जून को भी पेट्रोल के दाम 94.46 रुपए प्रति लीटर थे.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल से पलवल वासी निराश, बोले- महंगाई ने तोड़ दी कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details