चंडीगढ़:तेल कंपनियों ने मंगलवार को हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. हरियाणा में आज पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रदेश में आज पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 97.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
हरियाणा में सबसे महंगा पेट्रोल सिरसा जिले में बिक रहा है. मंगलवार को सिरसा में पेट्रोल 107.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 98.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 104.74 रुपये जबकि डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर (Petrol Diesel price in Chandigarh) है. बता दें कि इससे पहले 22 मार्च से 8 अप्रैल तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10-10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब तेल की बढ़ती कीमतें कंट्रोल होती दिखाई दे रही हैं.