हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर HC में सुनवाई, सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट के लिए मांगा एक दिन का समय - haryana progressive farmers union litigation

मंगलवार को हरियाणा सरकार द्वारा कई जिलों में किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दर्ज की गई. इस मामले में सुनवाई हुई. जहां हरियाणा सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के लिए समय लिया है.

punjab haryana High Court
punjab haryana High Court

By

Published : Nov 26, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 4:49 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए खेती कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को हरियाणा सरकार द्वारा कई जिलों में किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया. जिसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दर्ज की गई थी.

ये याचिका हरियाणा प्रोग्रेसिव फार्मर यूनियन सबका मंगल हो हिसार द्वारा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई. हाईकोर्ट ने इस विषय में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था.

ये भी पढ़ें-'सरकार दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों की बात सुने'

आज इस मामले में सुनवाई हुई. जहां हरियाणा सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के लिए समय ले लिया है. मामले की अगली सुनवाई कल यानी कि शुक्रवार को होगी. बता दें, याचिका में कहा गया है कि वो सभी थानों में जांच के लिए सरकारी खर्चे पर वॉरंट ऑफिसर तैनात करे, जो थानों में जांच कर निर्दोष किसानों को रिहा करवाए और सरकार ऐसे किसानों को उचित मुआवजा जारी करे.

Last Updated : Nov 26, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details