चंडीगढ़: माता-पिता अपने बच्चों की फीस भरने के बीच असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. नौकरी पेशा लोगों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है और दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों पर बच्चों की फीस भरने का दबाव डाल रहे हैं.
हालात ये बन चुके हैं कि चंडीगढ़ के एक पिता ने अपनी बेटी की फीस ना भर पाने के चलते राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर ये मांग की है कि उन्हें अपनी किडनी बेचने की अनुमति दी जाए, ताकी वो अपनी किडनी बेच कर अपनी बच्ची की स्कूल फीस भर सकें.
'मां की पेंशन से चल रहा है घर'
सेक्टर-52 के रहने वाले अतुल वोहरा ने कहा कि उन्हें पिछले 3 महीनों से सैलरी नहीं मिली है. वो अपने मां की थोड़ी सी पेंशन पर ही अपना घर चला रहे हैं. उनके पास अपने घर चलाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं बचे हैं, तो दूसरी ओर जिस स्कूल में उनकी बेटी पढ़ती है. उस स्कूल का प्रबंधन उन्हें उनकी बेटी की फीस जमा कराने के लिए कह रहा है.