हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मोमबत्ती और दीयों से लोगों ने लिखा KICK कोरोना - earthen lamp lighting haryana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को इस महामारी के बीच लगातार संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी के दीया जलाने की अपील को सिरसा से ज्योतिषी कमल शर्मा ने काफी अहम बताया है. जानें क्या कहना है ज्योतिष कमल शर्मा का...

People wrote KICK Corona in Chandigarh with candles and lamps
चंडीगढ़ में मोमबत्ती और दीयों से लोगों ने लिखा KICK कोरोना

By

Published : Apr 5, 2020, 9:38 PM IST

चंडीगढ़ःकोरोना वायरस से जंग के बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील की थी. पीएम की अपील के बाद पूरा देश एक साथ खड़ा दिखाई दिया. देश के साथ-साथ प्रदेशभर में लोगों ने दीये जला कर पीएम के आह्वान का स्वागत किया और इस बात का सबूत दिया कि किसी भी मुसीबत देशवासी एक साथ है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी लोगों ने घरों की लाइटें बंद करके 9 मिनट तक दीये जलाए.

दीये जलाकर दिया एकता का संदेश

चंडीगढ़ में लोगों ने घरों की लाइट बंद करके दीये जलाकर देश की एकता का संदेश दिया. चंडीगढ़ में लोगों ने किक कोरोना लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने कोरोना के खिलाफ संकल्प को और मजबूत किया. लोगों का कहना है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में वो एकसाथ हैं. इसी को लेकर उन्होंनेआज ये दीये जलाए और एकता का संदेश दिया.

चंडीगढ़ में मोमबत्ती और दीयों से लोगों ने लिखा KICK कोरोना

ये भी पढ़ेंःपीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट तक जगमग हुआ पूरा प्रदेश!

कोरोना योद्धाओं का किया धन्यवाद

चंडीगढ़ के लोगों का कहना है कि दीयों और मोमबत्ती जलाकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये संदेश दिया कि देशवासी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ हैं और उनके हर निर्देश का इमानदारी से पालन करेंगे. हालांकि लोगों ने इस मौके पर कोरोना महामारी के बीच उनकी सेवा और सुरक्षा में जुटे योद्धाओं का भी धन्यवाद किया.

पीएम ने की थी अपील

आपकों बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीडियो संदेश दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की जरूरत है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details