चंडीगढ़: शहर के लोगों का रजिस्ट्री बैन की एसओपी जारी होने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन अपने फैसले पर अटल है. इसीलिए शनिवार को शाम 6 बजे शहरवासी बड़ी संख्या में सेक्टर 17 प्लाजा में कैंडल मार्च करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में शहर के लगभग सभी संगठन एकत्र होते हुए चंडीगढ़ प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे.
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह ने बताया कि शहरवासी चुप बैठने वाले नहीं हैं. हमारा विरोध प्रदर्शन और विकराल रूप लेता रहेगा. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले हमारी एसोसिएशन ने चंडीगढ़ के डीसी विजय प्रताप के दफतर के बाहर प्रदर्शन किया था, ताकि हम अपनी सभी निजी समस्याओं को उनको बता सके. वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा तहसीलदार के तहत सभी की समस्याओं को लिखित तौर पर जमा करवाने के लिए कहा गया, लेकिन डिप्टी कमिश्नर को पता होने के बावजूद वे हमें नहीं मिले.