चंडीगढ़: सेक्टर-38 में रविवार को मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी आमने-सामने आ गए हैं. मामला इतना बढ़ गया फार्मिला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया. जिसे लेकर चंडीगढ की शाहपुर कॉलोनी के लोगों ने पार्षद फर्मीला के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. लोगों का कहना हैं कि मलोया फ्लैट आवंटन को लेकर आ रही दिक्कतों से संबंधित जन समस्याएं सुनी जा रही थी. तभी अचानक में मेयर और पार्षद में कहासुनी शुरू हो गई. इतने में ही पार्षद ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया. लोगों ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक हैं, इस पर कार्रवाई की जाए.
मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी में छीड़ी जंग, लोगों ने गुस्सा जाहिर कर फूंका पुतला - समाचार
मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी आमने-सामने आ गए हैं. मामला इतना बढ़ गया फार्मिला ने मेयर को मारने के लिए माइक उठा लिया.
![मेयर राजेश कालिया और पार्षद फर्मीला देवी में छीड़ी जंग, लोगों ने गुस्सा जाहिर कर फूंका पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2423060-111-6ad1403f-98a1-43cf-b93d-1010c9a10d80.jpg)
पार्षद फर्मीला देवी का पुतला फूंकते लोग.
पार्षद फर्मीला देवी का पुतला फूंकते लोग.
गौरतलब है कि मलोया पूर्ण आवास योजना के तहत आवंटियों को मिलने वाले फ्लैट में आ रही दिक्कतों का निदान किए जाने को लेकर बीजेपी ने रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें पार्टी की ओर से सेक्टर-38 वेस्ट में लोगों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा था. इसी दौरान मेयर राजेश कालिया और पार्षद शर्मिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मेयर और पार्षद दोनों आमने-सामने आ गए.
जाने क्या है पूरा मामला.
Last Updated : Feb 11, 2019, 11:35 PM IST