हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्यूटिफुल सिटी के लोगों ने कोरोना कमांडर्स को किया सलाम - chandigarh janta curfew

जनता कर्फ्यू के दौरान चंडीगढ़ के लोग भी अपने घरों से बाहर निकले. लोगों ने अपने घरों की छतों पर जाकर अपने तरीके से देश सेवा में जुटे लोगों का धन्यवाद किया.

chandigarh coronavirus
chandigarh coronavirus

By

Published : Mar 22, 2020, 8:19 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को देश की जनता से अपील की थी कि देश की जनता जो लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं उनके लिए तालियां बजाए और उनका धन्यवाद करें. इसी के तहत चंडीगढ़ में भी रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान लोग शाम 5:00 बजे अपने घरों की छतों पर आए.

चंडीगढ़ की जनता ने तालियां और थालियां बजाकर इस आपदा में काम कर रहे लोगों का धन्यवाद किया. इतना ही नहीं, इस दौरान लोगों ने शंख बजाकर भी अपने तरीके से सभी सेवाओं में जुटे लोगों का धन्यवाद किया. वहीं 5 मिनट के लिए पूरे वातावरण में तालियों और थालियों की आवाज गूंजती रही.

ब्यूटिफुल सिटी के लोगों ने कोरोना कमाडर्स को किया सलाम, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-#JantaCurfew के दौरान की हरियाणा की बड़ी तस्वीरें

आपको बता दें, पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रहा है. इस लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी और विभिन्न क्षेत्रों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर ना सिर्फ पीड़ित लोगों की सेवा कर रहे हैं बल्कि आम जनता को जागरूक भी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि देश की जनता इन सभी लोगों को धन्यवाद करने के लिए रविवार शाम जनता कर्फ्यू के दौरान 5:00 बजे अपने घरों की छतों पर निकलकर 5 मिनट के लिए थाली और तालियां बजाकर उनका धन्यवाद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details