चंडीगढ़: लॉकडाउन पालना को लेकर मौली जागरां और मलोया में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राशन बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. राशन बांटने के लिए टीम पहुंची. राशन लेने के लिए मौके पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. देखते ही देखते भीड़ पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ा गई.
अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रशासन की ओर से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई? बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से किन लोगों को राशन दिया जाना है. उस बारे में उन्हें सूचना नहीं दी गई थी. इस कारण भारी संख्या में लोग सड़कों पर खड़े हो गए. इस दौरान पुलिस को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हजारों लोगों को सामने देख पुलिस भी बेबस हो गई.