चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले रहे. नतीजे सामने आने के बाद पूरा देश भगवा रंग में रंग गया. वहीं हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे प्रदेशों में बीजेपी ने दूसरी सभी पार्टियों को क्लीन स्वीप किया, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मोदी लहर होने के बाद भी ऐसे कई लोग थे जिन्होंने बीजेपी की जगह नोटा को चुना.
हरियाणा में 41,791 वोटरों ने दबाया NOTA का बटन, नहीं पसंद आई कोई भी पार्टी - प्रचंड जीत
प्रचंड जीत मिलने के बाद मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने वाली है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हरियाणा ऐसे भी कई वोटर थे जिन्होंने मोदी की जगह नोटा को चुना.
हरियाणा में 41,791 वोटरों ने चुना नोटा
हरियाणा में 41,791 ऐसे वोटर थे जिन्होंने नोटा का बटन दबाया. जो कि 0.33 प्रतिशत है. इनमें सबसे ज्यादा 7,943 अंबाला लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 2,041 वोटर हैं जिन्होंने नोटा का बटन दबाया है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत ने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 5389 नोटा मत डाले गए. इसी तरह करनाल में 5463, कुरुक्षेत्र में 3198, सिरसा में 4339, सोनीपत में 2464, फरीदाबाद में 4986, हिसार में 2957 और रोहतक में 3001 नोटा का इस्तेमाल किया गया.