चंडीगढ़: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है. शायद यही कारण है कि अब लोग फिरसे लापरवाह होते जा रहे हैं. गुरुवार को चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन में ढील के बाद बाजारों में भीड़ देखने को मिली. लोग मास्क को पहनते दिखाई दिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना के बराबर ही देखने को मिला.
चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से ये साफ निर्देश हैं कि दुकानों में आने वाले हर व्यक्ति का तापमान जांचा जाएगा और उसके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा. लेकिन हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में हमें कुछ भी ऐसा देखने को नहीं मिला. दुकानों पर सैनिटाइजर जरूर थे, लेकिन वो सिर्फ शोपीस की तरह रखे हुए थे.
ये भी पढे़ं-बादशाह खान अस्पताल में OPD सेवा शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
ईटीवी भारत की टीम जब चंडीगढ़ के सेक्टर-17 पहुंची तो वहां कोरोना गाइडलाइंस का जमकर मखौल बनाया जा रहा था. सेक्टर-17 में भीड़ तो कम थी, लेकिन नियमों की पालना कोई भी नहीं कर रहा था. कई रोडवेज कर्मचारी भी बिना मास्क के दिखाई दिए.