चंडीगढ़:आज पूरा देश ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मना रहा है. ये त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक जु अल-हज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी की परंपरा है. मुसलमान इस दिन अल सुबह की नमाज पढ़ते हैं और फिर खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं.
देशभर में नमाजियों ने मस्जिदों में जाकर सुबह की नजाम पढ़ी.
कश्मीर पर सभी की निगाहें
वैसे तो पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है, लेकिन सभी की नज़र जम्मू-कश्मीर पर टिकी है. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जम्मू से जहां धारा-144 हटा ली गई वहीं, कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील दी गई है.
सरकार ने उठाया अहम कदम
बकरीद को देखते केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3557 राशन की दुकानें खुली हैं. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.