चंडीगढ़ःहरियाणा के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और पिहोवा से विधायक संदीप सिंह सोमवार को पिहोवा में दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित सड़क का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सड़कों की हालत देखकर विधायक चौंक गए. दरअसल सड़कें पैर मारने से ही उखड़ रही थी. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
विधायक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बाद अब हरियाणा के बाकी मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि हरियाणा के खेल मंत्री और पिहोवा से विधायक संदीप सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रीय हो चुके हैं.
खेल स्टेडियम ही नहीं विधायक संदीप सिंह अपने क्षेत्र में हर तरह की समस्या पर नजर बनाए हुए रखे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने पिहोवा के शेरगढ़ गांव में सड़कों का औचक निरीक्षण किया.