चंडीगढ़:पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Case) को लेकर हरियाणा में विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. हरियाणा कांग्रेस पिछले दो दिनों से लगातार सरकार पर निशाने साध रही है. वहीं आज यानी गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन (Pegasus Case Haryana Congress Protest) किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि पेगासस जासूसी मामले के विरोध में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress state Chief Kumari Selja) ने पहले ही राजभवन घेराव की चेतावनी दी थी. कुमारी सैलजा ने इस बहुत बड़ी हैकिंग बताया है. सैलजा ने कहा कि इससे पता चलता है कि आपके फोन का इस्तेमाल कंपनी अपनी मर्जी से कर सकती है, सरकार ने अब तक यह नहीं बता सकी कि ये क्यों हुआ और कैसे किया गया. क्या सरकार की मर्जी से हुआ या सरकार को इसके बारे में मालूम ही नहीं था.