हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेगासस मामले में बवाल: चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत कई नेता लिए गए हिरासत में - चंडीगढ़ हरियाणा कांग्रेस प्रदर्शन

हरियाणा में भी पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Case) को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन (Chandigarh Congress Protest) किया. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को हिरासत में ले लिया है.

pegasus-case-haryana-congress-protest
पेगासस मामले में बवाल: चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 22, 2021, 1:39 PM IST

चंडीगढ़:पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Case) को लेकर हरियाणा में विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. हरियाणा कांग्रेस पिछले दो दिनों से लगातार सरकार पर निशाने साध रही है. वहीं आज यानी गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन (Pegasus Case Haryana Congress Protest) किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि पेगासस जासूसी मामले के विरोध में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress state Chief Kumari Selja) ने पहले ही राजभवन घेराव की चेतावनी दी थी. कुमारी सैलजा ने इस बहुत बड़ी हैकिंग बताया है. सैलजा ने कहा कि इससे पता चलता है कि आपके फोन का इस्तेमाल कंपनी अपनी मर्जी से कर सकती है, सरकार ने अब तक यह नहीं बता सकी कि ये क्यों हुआ और कैसे किया गया. क्या सरकार की मर्जी से हुआ या सरकार को इसके बारे में मालूम ही नहीं था.

ये पढ़ें-पेगासस जासूसी पर हरियाणा में जंग! कुमारी सैलजा बोली- 2019 के चुनाव में इस तरह की गई जासूसी

सैलजा का कहना है कि इस मामले में सरकार ये तक नहीं बता सकी है कि ये जासूसी देश में किया गया या देश से बाहर किया गया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में इस तरह की जासूसी की गई थी. सरकार बताए कि ये हैकिंग किस कानून के तहत की जा रही है.

ये पढे़ं-पेगासस जासूसी मामले पर बोले हरियाणा के सीएम- यूपीए सरकार में 9000 लोगों के फोन हो रहे थे टेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details