चंडीगढ़: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Case) को लेकर हरियाणा कांग्रेस पिछले दो दिनों से लगातार सरकार पर निशाने साध रही है. गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन (Pegasus Case Haryana Congress Protest) किया. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर मैं प्रधानमंत्री को मर्डरर ऑफ डेमोक्रेसी कहूं तो यह गलत नहीं होगा.
केंद्र सरकार के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है सरकार ने कोर्ट के जजों राजनेताओं आम आदमी यहां तक कि मीडिया की स्वतंत्रता को छीनने का काम किया है और लोकतंत्र की हत्या की है उन्होंने कहा कि सरकार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिविल जज से करवाई जानी चाहिए. वहीं बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जो काम भाजपा खुद करती है, जब उनका खुलासा होता है तो वह इसका आरोप कांग्रेस पर मढ़ देते हैं. जबकि कांग्रेस ने कभी भी किसी भी राजनेता, मीडियाकर्मी यहां तक कि किसी आम आदमी की जासूसी करने की कोशिश नहीं की. हम सभी को देश में निजता का अधिकार है. कांग्रेस ने हमेशा उसका सम्मान किया है, लेकिन भाजपा ने अपने निजी स्वार्थों के चलते इस अधिकार का हनन किया है और लोकतंत्र की हत्या की है.