चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने सभी विभागों की 15 मार्च और उसके बाद की सभी बकाया राशियोंके भुगतान को 15 मई तक स्थगित कर दिया है.
सरकारी विभागों की भुगतान राशि 15 मई तक हुई स्थगित- सीएम
हरियाणा सरकार ने कोरोना के प्रकोप के चलते कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकरी ने विभागों की भुगतान राशि की अवधि को 15 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है.
साथ ही सीएम ने इस अवधि के लिए ऐसे सभी भुगतानों पर ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट देने का भी ऐलान किया है. सीएम खट्टर ने सरकार, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के भवनों एवं दुकानों के किराये की छूट देने का भी फैसला लिया है.
वहीं, हरियाणा सरकार ने औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए फिक्सड चार्ज पर 25 प्रतिशत की छूट देने की बात कही है. साथ ही ऑटो, मोटर कैब, मैक्सी कैब, बस और ट्रक जैसे वाणिज्यिक वाहनों को 15 मार्च से 15 मई, 2020 की अवधि के लिए मोटर वाहन कर की समानुपातिक छूट दी जाएगी.