चंडीगढ़: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन पवन खरखौदा ने पदभार संभाल लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करवाया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा की बोर्ड और कॉरपोरेशन के चेयरमैन को शुभकामनाएं. दुष्यंत ने कहा जो जिम्मेदारी सरकार ने सभी को दी है उसे निभाएंगे.
दुष्यंत ने कहा कि जो पवन को जो जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए केंद्र से अलग अलग योजनाएं आती रहती हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और जेजेपी दोनों संगठनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था और 70 हजार वोट भाजपा व बीजेपी के मिलाकर आए थे, जबकि कांग्रेस के 42 हजार वोट आये थे, जिसमें श्रीकृष्ण हुड्डा की अपनी लोकप्रियता व पकड़ थी.
पवन खरखौदा ने संभाला अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चैयरमेन का पद दुष्यंत ने कहा कि आज के दिन दोनों पार्टियां बरोदा में पूरी तरह से कार्यरत हैं. बरोदा की जनता ऐतिहासिक जीत योगेश्वर दत्त को दिलाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज शाम को दोनों पार्टियों बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त बैठक है. अब गांव स्तर बूथ स्तर पर काम करना है. गठबंधन अपनी रणनीति बनाएगा.
वहीं कपूर नरवाल की तरफ से नामांकन वापस लिए जाने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डॉ. कपूर नरवाल को 1996 से राजनीतिक तौर पर जानते हैं. दिन प्रतिदिन लोगों ने उन्हें प्यार दिया. मगर उन्होंने अपनी राजनीतिक लालच के कारण अपनी हालत को निचले स्तर पर ले आए हैं और कांग्रेस ने चुनाव में बैठाया और कल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुर्सी भी ना देकर जमीन पर बिठाने का काम किया. जो अपने आप में दर्शाता है कि आज कांग्रेसियों की क्या हालत है.
ये भी पढ़ें- सिरसा: किसानों ने उपायुक्त कार्यालय तक निकाला रोष मार्च, मांगा दुष्यंत का इस्तीफा
दुष्यंत ने कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगाएगा और नेताओं के ज्वॉइंट टीम बनाकर मैदान में उतारने का काम किया जाएगा. दुष्यंत ने कहा कि 25 अक्टूबर से नजर आने लगेगा कि एकतरफा चुनाव सरकार के पक्ष में है.
आने वाले दिनों में संगठन के सभी साथियों की ड्यूटी लगेगी. आने वाले दिनों में मेरे और मुख्यमंत्री के भी दौरे बढ़ेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव को लालडोरा मुक्त करने के लिए लक्ष्य है. इसके लिए हर जिले से पांच-पांच व कई जिलों में 21-22 तक के सर्वे पूरे हो चुके हैं.