चंडीगढ़:ताजा हालातों को लेकर ईटीवी भारत ने बात की चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल से खास बातचीत की. पवन बंसल के मुताबिक एक वक्त लग रहा था कि चंडीगढ़ में करोना पीड़ितों के मामले शायद इतनी तेजी से ना बढ़े. यहां लॉक डाउन का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा था. लेकिन अब लॉक डाउन के बावजूद कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
पवन बंसल के मुताबिक उन्होंने प्रशासन को सुझाव दिया था कि चंडीगढ़ को एक डिस्ट्रिक्ट नहीं मानना चाहिए बल्कि इसे सब डिवीजन में बांटना चाहिए. इससे कोरोना वायरस के मामले में चंडीगढ़ में कम होंगे. बंसल ने कहा कि जो इलाके कोरोना वायरस से बिल्कुल प्रभावित हैं उनको बिल्कुल सील कर दिया जाए. वहां न कोई आ सके ना जा सके. वहां पर खाने पीने का सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की हो, ताकि वहां कोई भूखा ना रहे.पवन बंसल ने कहा कि जो कम प्रभाव वाले इलाके है वहां प्रशासन को ढील देनी चाहिए. बंसल ने सुझाव देते हुए कहा कि ऑड-इवन के हिसाब से दुकानों को खला जा सकता है.