हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने पटवारियों का ग्रेड पे बढ़ाया, नोटिफिकेशन जारी - हरियाणा के पटवारियों का वेतन

हरियाणा सरकार ने पटवारियों का ग्रेड पे एवं वेतनमान बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है. ये सूचना हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट के जरिए दी.

patwaris grade pay in haryana
patwaris grade pay in haryana

By

Published : Jan 25, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 10:15 AM IST

हरियाणा सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पटवारियों का ग्रेड पे एवं वेतनमान बढ़ाने का फैसला किया है. अब रेवेन्यू पटवारियों को 32,100 रुपये की एंट्री पे वाला पे-स्केल मिलेगा. ये सूचना हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने पटवारियों से अपील करते हुए कहा कि मेरा सभी पटवारी साथियों से निवेदन है कि वो जनहित और राज्य के विकास के लिए काम करें.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट में लिखा 'पटवारियों की मांग और उनकी जिम्मदारियों को देखते हुए सरकार ने आज पटवारियों का ग्रेड पे एवं वेतनमान बढ़ाने का फैसला लिया है। अब रेवेन्यू पटवारियों को 32,100/-रुपये की एंट्री पे वाला पे-स्केल मिलेगा। मेरा सभी पटवारी साथियों से निवेदन है कि वो जनहित और राज्य के विकास के लिए काम करें।'

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ट्वीट

हरियाणा सरकार ने उनकी 10 साल से ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को पूरा करते हुए 6,600 रुपये बढ़ा दिए हैं. अब पटवारियों को 32,100 रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले उन्हें 25,500 रुपये ग्रेड-पे मिलता था. राज्य के वित्त आयुक्त ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि साल 2011 से पहले हरियाणा में राजस्व पटवारी की योग्यता 10वीं होती थी. हरियाणा सरकार ने इस योग्यता को बढ़ाकर स्नातक (ग्रेजुएशन) तक कर दिया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पटवारियों का जबरदस्त विरोध, मांगे पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

लेकिन हरियाणा के पटवारियों का ग्रेड पे 25,500 रुपये ही दिया जा रहा था. इससे पटवारियों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी थी, वो कई सालों से ग्रेड-पे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके अलावा पटवारियों की एक और मांग बाकी है. द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जयबीर चहल ने बताया कि प्रदेश भर में पटवारियों के 1200 पद खाली हैं. वर्ष 2016 में 816 पदक स्वीकृत हुए थे, लेकिन उन्हें आज तक नहीं भरा गया. पटवारी इसकों पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 25, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details