चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते 27 मरीजों की आंखों की रोशनी (Patients Lost Eye Sight in Saharanpur Hospital) चली गई. इन मरीजों ने सहारनपुर जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का इलाज करवाया था. मरीजों के परिजनों ने जहां डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग आंखों की रोशनी जाने की वजह इंफेक्शन बता रहे हैं. इनमें से कई मरीजों को आगे के इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ पीजीआई (chandigarh pgi) में इन मरीजों और उनके परिजनों से बात की. मरीजों के परिजनों ने बताया कि कई दिन पहले उनके मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में हुआ था. जिसके बाद आंखों में इंफेक्शन हो गया और ऑपरेशन के बाद से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके बाद उन्होंने फिर से डॉक्टर से संपर्क किया जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल के पास भेज दिया गया.
'केस हाथ से निकलने के बाद किया रेफर'
मरीजों के परिजनों के मुताबिक कई दिन इलाज कराने के बाद जब कुछ सुधार नहीं हुआ तो उन्हें पीजीआई में इलाज करने के लिए भेजा गया है. यहां पर कई मरीजों के ऑपरेशन हो चुके हैं, जबकि कई मरीजों के ऑपरेशन होने बाकी हैं. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने उन्हें साफ तौर पर कह दिया है कि आंख की रोशनी वापस आना लगभग नामुमकिन है. कोशिश है कि आंख निकालनी ना पड़े, लेकिन आंखों की रोशनी वापस नहीं आ पाएगी.