हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच फ्लाइट्स से चंडीगढ़ पहुंचे यात्रियों का कैसा रहा सफर, सुनें उन्हीं की जुबानी - घरेलू विमान सेवाएं चंडीगढ़

फ्लाइट्स से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आए यात्रियों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान बताया कि यात्रा को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है. सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से ध्यान रखा जा रहा है.

passengers reaction on domestic flight chandigarh airport
passengers reaction on domestic flight chandigarh airport

By

Published : May 25, 2020, 2:02 PM IST

चंडीगढ़: देश में घरेलू विमान सेवाओं को आज से शुरू कर दिया गया है. घरेलू उड़ान शुरू होने की वजह से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. जो लोग दूसरे राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फंस गए थे. वो अब फ्लाइट्स के जरिए अपने घर लौट रहे हैं.

फ्लाइट्स से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आए यात्रियों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान बताया कि यात्रा को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है. सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से ध्यान रखा जा रहा है. यात्री को मास्क भी मुहैया करवाए जा रहे हैं.

फ्लाइट्स से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आए यात्रियों ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत कर अपना अनुभव बताया

यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

कुछ यात्री फ्लाइट्स के इंतजामों से खुश थे तो कुछ नाराज दिखाई दिए. कुछ यात्रियों ने कहा कि फ्लाइट्स की तीनों सीटों पर यात्रियों को बैठाया जा रहा है जबकि एक सीट को खाली छोड़ा जाना चाहिए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सके.

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है. यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट अंदर दाखिल होने दिया जा रहा है. अंदर ही उनके स्वास्थ्य की जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 7 शहरों के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स, यहां देखें शेड्यूल

एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. पहले दिन यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि फ्लाइट्स शुरू होने की वजह से उन्होंने राहत की सांस ली है. जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे थे वो अब अपने घर सकुशल आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details