हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा कनेक्शन: हिरासत में नीलम और विक्की, तीसरा फरार आरोपी ललित उगलेगा राज! - संसद की सुरक्षा में सेंधमारी

संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर 13 दिसंबर को  एक बार फिर से सुरक्षा में सेंध लगी. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर एक ओर राजनीति तेज हो गई है. वहीं, इस मामले में हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है. अभी तक इस मामले में हरियाणे के जींद की रहने वाली नीलम और गुरुग्राम के रहने वाले विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी ललित झा अभी भी फरार चल रहा है. आखिर संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा का क्या कनेक्शन है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Parliament Security Breach Case Haryana Woman Neelam Arrested )

parliament security breach Haryana Connection
संसद की सुरक्षा चूक में हरियाणा कनेक्शन

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 2:31 PM IST

चंडीगढ़: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में देशभर में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, संसद सुरक्षा चूक मामले में हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है. संसद के बाहर कलर बम जलाने और नारेबाजी करने पर पुलिस ने हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम को हिरासत में ले लिया है. वहीं, गुरुग्राम में इन आरोपियों को अपने मकान में पनाह देने के आरोप में विक्की शर्मा उर्फ जंगली और उसकी पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस की टीम इन दोनों में गहनता से पूछताछ में जुटी है कि साजिश का खुलासा हो सके. वहीं, इस मामले में हरियाणा का ही रहने वाला ललित अभी भी फरार है.

पुलिस हिरासत में नीलम: संसद पर हमले के बरसी के दिन संसद के बाहर से जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया. उनमें से एक महिला हरियाणा के जींद की रहने वाली है. महिला की पहचान 42 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है. नीलम जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है. नीलम फिलहाल हिसार रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रह कर पढ़ाई कर रही है. नीलम के परिजनों का कहना है कि हिसार में नीलम हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. नीलम के भाई ने बताया कि बुधवार, 13 दिसंबर की सुबह ही नीलम से बात हुई थी. तब उसने ऐसा कुछ नहीं बताया. हमें भी टीवी पर न्यूज देखकर इस बारे में पता चला. उसने ऐसा क्यों किया हमें कोई जानकारी नहीं है. वह 12 दिसंबर को घर से हिसार जाने के बारे में बोलकर निकली थी. फिलहाल पुलिस नीलम को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

नीलम के पक्ष में जींद की खाप पंचायतें: संसद हमले की बरसी पर संसद के बाहर रंगीन बम जलाने और नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम को हिरासत में लिया. लेकिन, अब जींद की खाप पंचायतें भी नीलम के पक्ष में उतर आई हैं. खाप पंचायतों का कहना है कि नीलम ने जो किया वह बिल्कुल सही है. इसके अलावा खाप पंचायतों ने नीलम को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है. खाप का कहना है कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है. वह तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने में बैठी थी. जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने में भी उसने पहलवानों का साथ दिया था. अब वह बेरोजगारी की लड़ाई लड़ रही है. उसे जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो आगामी रणनीति को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

गुरुग्राम के विक्की शर्मा के घर ठहरे थे आरोपी:संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने वाले आरोपी सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे दिल्ली जाने से पहले गुरुग्राम में विक्की शर्मा के घर ठहरे थे. इन सभी के साथ एक अन्य आरोपी ललित झा भी था. इस मामले में पुलिस ने गुरुग्राम सेक्टर-7 एक्सटेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर-67 पर रेड कर आरोपियों को शरण देने वाले विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विक्की शर्मा के घर में मौजूद बच्ची से भी पूछताछ की. शुरुआती जांच में विक्की शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है. जानकारी के अनुसार 80 और 90 के दशक में विक्की फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य हुआ करता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए चारों आरोपी विक्की शर्मा के दोस्त हैं.

ललित झा फरार:अभी इस मामले में ललित झा फरार चल रहा है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चारों ओर छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द से जल्द ललित को गिरफ्तार करना चाहती है ताकि वह राज उगले. ललित के बारे में अभी पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं नहीं मिल पाई है. इन सभी का क्या मकसद था इसके पीछे किनका हाथ है पुलिस इस तरह के तमाम पहलुओं को खंगालने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, सरकार को दिया अल्टीमेटम, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें:संसद की सुरक्षा में चूक: गुरुग्राम में विक्की उर्फ जंगली के घर रुके थे आरोपी, पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details