चंडीगढ़: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में देशभर में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, संसद सुरक्षा चूक मामले में हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है. संसद के बाहर कलर बम जलाने और नारेबाजी करने पर पुलिस ने हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम को हिरासत में ले लिया है. वहीं, गुरुग्राम में इन आरोपियों को अपने मकान में पनाह देने के आरोप में विक्की शर्मा उर्फ जंगली और उसकी पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस की टीम इन दोनों में गहनता से पूछताछ में जुटी है कि साजिश का खुलासा हो सके. वहीं, इस मामले में हरियाणा का ही रहने वाला ललित अभी भी फरार है.
पुलिस हिरासत में नीलम: संसद पर हमले के बरसी के दिन संसद के बाहर से जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया. उनमें से एक महिला हरियाणा के जींद की रहने वाली है. महिला की पहचान 42 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है. नीलम जींद जिले के घसो खुर्द गांव की रहने वाली है. नीलम फिलहाल हिसार रेड स्क्वेयर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रह कर पढ़ाई कर रही है. नीलम के परिजनों का कहना है कि हिसार में नीलम हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. नीलम के भाई ने बताया कि बुधवार, 13 दिसंबर की सुबह ही नीलम से बात हुई थी. तब उसने ऐसा कुछ नहीं बताया. हमें भी टीवी पर न्यूज देखकर इस बारे में पता चला. उसने ऐसा क्यों किया हमें कोई जानकारी नहीं है. वह 12 दिसंबर को घर से हिसार जाने के बारे में बोलकर निकली थी. फिलहाल पुलिस नीलम को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
नीलम के पक्ष में जींद की खाप पंचायतें: संसद हमले की बरसी पर संसद के बाहर रंगीन बम जलाने और नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम को हिरासत में लिया. लेकिन, अब जींद की खाप पंचायतें भी नीलम के पक्ष में उतर आई हैं. खाप पंचायतों का कहना है कि नीलम ने जो किया वह बिल्कुल सही है. इसके अलावा खाप पंचायतों ने नीलम को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है. खाप का कहना है कि नीलम पढ़ी-लिखी और सभ्य लड़की है. वह तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने में बैठी थी. जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने में भी उसने पहलवानों का साथ दिया था. अब वह बेरोजगारी की लड़ाई लड़ रही है. उसे जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो आगामी रणनीति को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.