हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पार्किंग के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे, यहां लीजिए पूरी जानकारी - चंडीगढ़ पार्किंग चार्ज बढ़ोतरी

चंडीगढ़ में एक दिसंबर से चंडीगढ़ में पार्किंग महंगी हो रही है. यूटी में पार्किंग महंगी करने को लेकर 29 अक्टूबर को हुई सदन की बैठक की गई.

parking charge will be increased in chandigarh from December 1
चंडीगढ़ में एक दिसंबर से पार्किंग में शुरू होंगे स्मार्ट फीचर

By

Published : Nov 1, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 3:00 PM IST

चंडीगढ़:एक दिसंबर से चंडीगढ़ के वासियों पर पार्किंग का बोझ बढ़ने वाला है. क्योंकि नगर निगम की ओर से शहर की 89 पेड पार्किंग चलाने वाली कंपनियों को स्मार्ट फीचर लगाने के लिए 30 नवंबर का समय दिया गया है. टेंडर के अनुसार स्मार्च फीचर लगने के तुरंत बाद ही बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे.

गौरतलब है कि फरवही में जब ठेकेदारों ने पार्किंग चलानी शुरू की तो उसके तुरंत बाद कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया. जिसकी वजह से स्मार्ट फीचर नहीं लग पाए, लेकिन 29 अक्टूबर को हुई सदन की बैठक में अब स्मार्ट फीचर लगाने के कंपनियों को 30 नवंबर तक का समय देने का फैसला लिया गया है.

फीचर में चाइनीज सामान का प्रयोग वर्जित

सदन की हुई बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि स्मार्ट फीचर लगाने के लिए कोई चाइनीज सामान का प्रयोग न किया जाएगा. सारे उपकरण मेक इन इंडिया ही होंगे.

तीन स्लैब में होंगे रेट चार्ज

इस समय सिनेमा हाल और माल की पार्किंग को छोड़कर सभी जगह पूरे दिन के दोपहिया वाहन से पांच और कार चालक से 10 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं, लेकिन एक दिसंबर से तीन स्लैब में पार्किंग शुल्क चार्ज किए जाएंगे. शुरुआत के चार घंटे तक दोपहिया वाहन चालक से पांच और कार चालक से 10 रुपये चार्ज किए जाएंगे. जबकि चार घंटे के बाद रेट दोगुने और 12 घंटे बाद रेट पहले स्लैब के मुकाबले में चार गुना हो जाएंगे. इसके साथ ही सदन ने यह भी निर्णय लिया है कि हर साल 20 प्रतिशत रेट में इजाफा होगा, जोकि फरवरी माह में फिर से बढ़ जाएंगे.

10 मिनट तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं

गौरतलब है कि दस मिनट तक पेड पार्किंग में आने और जाने के लिए कोई भी शुल्क चार्ज न करने का प्रस्ताव पहले से पास है, लेकिन इसके बावजूद चालकों से ये रेट चार्ज किए जा रहे हैं. जबकि पिक एंड ड्रॉप करने वालों के लिए ये सुविधा दी गई है. दोपहिया वाहन का मासिक पास 150 रुपये में और कार का 300 रुपये में बनाने की सुविधा है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

एक दिसंबर से इस तरह से रेट होंगे लागू

वाहन पहले चार घंटे चार घंटे बाद 12 घंटे बाद
दो पहिया 5 रुपये 10 रुपये 20 रुपये
बस,जीप और कैब 20 रुपये 40 रुपये 80 रुपये
टूरिस्ट बस 50 रुपये 100 रुपये 200 रुपये
Last Updated : Nov 1, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details