हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Parivar Jodo Campaign in Haryana: परिवार जोड़ो अभियान के तहत 49 लाख परिवारों के घर पहुंचेगी AAP, कार्यकर्ता टटोलेंगे जनता के मन की बात- अशोक तंवर

Parivar Jodo Campaign in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी जनता के मुद्दों को लेकर उनसे सीधे संवाद करने की रणनीति बना चुकी है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी परिवार जोड़ो अभियान के तहत 49 लाख परिवारों तक पहुंचने की तैयारियों में जुटी है.

Parivar Jodo Campaign in Haryana
परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2023, 10:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. आम आदमी पार्टी परिवार जोड़ो अभियान के तहत 49 लाख परिवारों तक पहुंचने के लिए रणनीति तैयार कर चुकी है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 4000 से ज्यादा पदाधिकारियों को भिवानी में शपथ दिलाई और उनको संगठन की महत्वपूर्ण जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच, कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर अपनी नाकामी छिपा रही सरकार- भूपेंद्र हुड्डा

सीएम केजरीवाल ने उसी दिन ये ऐलान किया था कि आने वाले समय में हम हरियाणा में एक नया कार्यक्रम शुरू करेंगे. उसी के तहत हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत पूरे हरियाणा में 49 लाख परिवारों के पास आम आदमी पार्टी पहुंचेगी. लोगों के समर्थन के लिए पार्टी की तरफ से एक नंबर भी जारी किया गया है. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के घर जाकर उनके मुद्दे सुनने का काम करेगी और दिल्ली व पंजाब की नीतियों को प्रत्येक गांव में लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

इसके अलावा पूर्व की सरकारों की पोल खोलने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये अभियान हरियाणा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि अभियान के तहत लोगों की समस्या सुनी जाएंगी और यही आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो का आधार बनेगा. इस मुहिम के माध्यम से ग्राऊंड स्तर पर जाकर अच्छे लोगों चिह्नित भी किया जाएगा. क्योंकि हर बूथ पर 10-10 और हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी भी बनाई जाएगी. उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल पोलिटिकल पार्टी नहीं है, आम आदमी पार्टी इज ए मूवमेंट है. ये मूवमेंट, इट्स मूवमेंट फॉर द पीपल्स, बाय द पीपल्स है.

आज यदि लोगों के साथ जुड़ना है, तो उनके घरों तक जाना बहुत जरूरी है. जब से संगठन बनने लगा है परिवार जोड़ो अभियान आम आदमी पार्टी का दूसरा कैंपेन है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 4000 पदाधिकारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता ऐसे हैं जो बिना पद के भी कार्य कर रहे हैं. परिवार जोड़ो अभियान केवल मिलने का कार्यक्रम नहीं है जोड़ने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद हर गांव में 21 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी के अंदर 36 बिरादरी का ध्यान रखा जाएगा और कम से कम दो महिलाएं व तीन युवा को शामिल किया जाएगा. कमेटी बनने के बाद सचिव स्तर का पदाधिकारी उसकी निगरानी करेगा.

ये भी पढ़ें:Martyred Major Ashish: शहीद आशीष के परिजनों को 50 लाख, पत्नी को सरकारी नौकरी, सीएम मनोहर लाल ने किए बड़े ऐलान

उपाध्यक्ष बलबीर सैनी ने कहा कि आज विधानसभा में आम आदमी पार्टी एक भी मेंबर न होने के बावजूद विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में परिवार जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर घर घर जाकर लोगों से संवाद किया जा रहा है. जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को देख लिया, अब 2024 में प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details