चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 65 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिनमें से 5 अर्धसैनिक बलों की यूनिट प्रदेश में आ चुकी है. जबकी बाकी की 60 यूनिट 7 मई को प्रदेश में आ जाएंगी. ये जानकारी हरियाणा के गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद दी.
लोकसभा चुनाव 2019: अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट, 63621 सुरक्षाकर्मी संभालेंगे मोर्चा - हरियाणा
12 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट और 63621 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे.
लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में डीजीपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे . बैठक के बाद गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने बताया कि एसपी और डीसी को तालमेल बनाकर काम करने की हिदायत दी गई है.
गृह सचिव ने बताया कि हरियाणा में चुनाव के लिए 63621 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. हरियाणा पुलिस के 24535 जवान, एचपी और आईआरबी के 8063 जवान, होमगार्ड के 11750 जवान, एसपीओ 8063 और ट्रेनी पुलिस के 5788 जवान तैनात रहेंगे.