हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट, 63621 सुरक्षाकर्मी संभालेंगे मोर्चा

12 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट और 63621 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे.

By

Published : May 3, 2019, 8:58 PM IST

अर्धसैनिक बलों की 65 यूनिट संभालेंगी मोर्चा

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 65 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिनमें से 5 अर्धसैनिक बलों की यूनिट प्रदेश में आ चुकी है. जबकी बाकी की 60 यूनिट 7 मई को प्रदेश में आ जाएंगी. ये जानकारी हरियाणा के गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद दी.

लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में डीजीपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे . बैठक के बाद गृह सचिव एस.एस प्रसाद ने बताया कि एसपी और डीसी को तालमेल बनाकर काम करने की हिदायत दी गई है.

बैठक के बाद जानकारी देते गृह सचिव

गृह सचिव ने बताया कि हरियाणा में चुनाव के लिए 63621 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. हरियाणा पुलिस के 24535 जवान, एचपी और आईआरबी के 8063 जवान, होमगार्ड के 11750 जवान, एसपीओ 8063 और ट्रेनी पुलिस के 5788 जवान तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details