चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव 'पंजोखरा' का नाम बदल दिया है. काफी अरसे से इसकी मांग की जा रही थी. 'पंजोखरा' गांव का नाम अब 'पंजोखरा साहिब' हो गया है.
केंद्र सरकार ने दी मंजूरी : बताया जा रहा है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी पंजोखरा का नाम बदलने को लेकर काफी कोशिशें की थी. उन्हीं की कोशिशों का नतीजा था कि हरियाणा विधानसभा सत्र में पंजोखरा का नाम पंजोखरा साहिब करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. केंद्र सरकार से इस बारे में मंजूरी मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. ऐतिहासिक गांव पंजोखरा का नाम उसके धार्मिक महत्व के मुताबिक पंजोखरा साहिब कर दिया गया है. सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. केंद्र सरकार को जब प्रस्ताव मिला तो उसने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई और इसे अपनी ओर से मंजूरी दे दी जिसके बाद हरियाणा सरकार ने भी गांव का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी.