हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'पंजोखरा' नहीं अब 'पंजोखरा साहिब' कहिए, हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बदल डाला 'पंजोखरा' गांव का नाम - हरियाणा सरकार ने गांव का नाम बदला

Panjokhra sahib : हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव 'पंजोखरा' का नाम बदल दिया है. अब इसे 'पंजोखरा साहिब' के नाम से पहचाना जाएगा.

Haryana Government Rename Village Panjokhra sahib Notification issued Anil Vij Haryana News
पंजोखरा साहिब करने की अधिसूचना जारी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2023, 6:07 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव 'पंजोखरा' का नाम बदल दिया है. काफी अरसे से इसकी मांग की जा रही थी. 'पंजोखरा' गांव का नाम अब 'पंजोखरा साहिब' हो गया है.

केंद्र सरकार ने दी मंजूरी : बताया जा रहा है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी पंजोखरा का नाम बदलने को लेकर काफी कोशिशें की थी. उन्हीं की कोशिशों का नतीजा था कि हरियाणा विधानसभा सत्र में पंजोखरा का नाम पंजोखरा साहिब करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. केंद्र सरकार से इस बारे में मंजूरी मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. ऐतिहासिक गांव पंजोखरा का नाम उसके धार्मिक महत्व के मुताबिक पंजोखरा साहिब कर दिया गया है. सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. केंद्र सरकार को जब प्रस्ताव मिला तो उसने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई और इसे अपनी ओर से मंजूरी दे दी जिसके बाद हरियाणा सरकार ने भी गांव का नाम बदलने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी.

रिंग रोड से जुड़ने वाला है पंजोखरा साहिब :हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजोखरा साहिब गांव को गोद लिया था. गांव में करोड़ों रुपए की लागत से सैकड़ों विकास के काम करवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पंजोखरा साहिब गांव अब अंबाला में बन रही 40 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से भी जुड़ने वाला है. जब ये गांव रिंग रोड से जुड़ जाएगा तो गांव में आने-जाने के लिए लोकल लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका ख़ासा फायदा मिलेगा.

आस्था का केंद्र है पंजोखरा साहिब :आपको जानकारी के लिए बता दें कि पंजोखरा साहिब गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब है जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. सिखों के आठवें गुरू हर किशन साहिब महाराज की ये चरणस्थली बताई जाती है. यहां श्रद्धालु देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अपना शीश नवाने के लिए आते हैं. इस जगह के धार्मिक महत्व के चलते ही अब इस गांव का नाम बदलकर पंजोखरा साहिब कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :पंजोखरा साहिब के इस सरोवर में स्नान करने से हर रोग से मिलता है छुटकारा !

ABOUT THE AUTHOR

...view details