चंडीगढ़:हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है. सीएम मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री दूसरी बार बजट पेश करेंगे. ऐसे में सरकार से सभी वर्गों के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा के युवाओं से यह जानने की कोशिश की कि उन्हें रोजगार को लेकर सरकार से किस प्रकार की उम्मीदें हैं.
बजट को लेकर युवाओं कहना है कि पढ़ाई के बाद युवाओं का सपना एक अच्छे रोजगार पाने की होती है, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में अगर सरकार बजट में युवाओं के लिए रोजगार के नए आयाम स्थापित करें तो युवाओं के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. वहीं आत्मनिर्भर भारत का सपना है वह तभी साकार हो सकता है.
ये पढ़ें-हरियाणा बजट 2021 पर एक्सपर्ट की राय, कृषि क्षेत्र में MSP की तस्वीर साफ करे सरकार
युवाओं को लोन कम दर पर मिले
युवाओं ने सरकार से मांग की है कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर देने के साथ ही खुद का उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से राहत मिलनी चाहिए. कम ब्याज दरों और सब्सिडी के लोन उपलब्ध कराया जाए. साथ ही छोटी जगहों में भी खेलों में बेहतर प्लेटफार्म तैयार किए जाने चाहिए, ताकि युवा तैयार होकर ओलंपिक तक देश का प्रतिनिधित्व कर सके.