चंडीगढ़: पानीपत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में वहां के ग्रामीण क्षेत्र के विधायक महिपाल ढांडा भी आ गए हैं. विधायक महिपाल ढांडा ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. इससे पहले हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
ट्वीट कर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने लिखा कि पिछले दो दिन से तबियत खराब होने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके साथ ही ढांडा ने खुद के संपर्क में आए लोगों से भी दिक्कत होने पर कोरोना टेस्ट और खुद को आइसोलेट करने की अपील की.
सीएम मनोहर लाल ने विधायक महिपाल ढांडा के ट्वीट को रीट्वीट किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
कई लोगों के संपर्क में थे महिपाल ढांडा
बता दें कि विधायक महिपाल लगातार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के संपर्क में थे. बुधवार को भी उन्होंने अपने कार्यालय में अयोध्या में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन खुशी मनाई थी. इस दौरान उनके साथ हजारों लोग मौजूद थे. वहीं 2 अगस्त को महीपाल ढांडा ने परशुराम भवन और धर्मशाला का उदघाटन किया था.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में बुधवार को 169 नए केस सामने आए, 119 स्वस्थ हुए, 2 की मौत
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण भी किया था. इस दौरान भी उनके साथ काफी लोग मौजूद थे, जिनमें डॉक्टर भी शामिल थे. हालांकि ग्रामीण विधानसभा हलके से विधायक महिपाल ढांडा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवाएं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये आंकड़ा सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से ज्यादा बढ़ा है. बुधवार तक हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार के पार पहुंच गई है. जिनमें से 31 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.